शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले, टाटा के शेयर चमके कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज सप्ताह के दूसरे दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग कमजोर रही
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
। बीएसई सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 73767 के लेवल पर खुला, जबकि एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 34 अंकों के नुकसान के साथ मंगलवार के कारोबार की शुरुआत की।गिरावट भरे मार्केट में भी टाटा मोटर्स, टाइटन और टाटा स्टील के शेयरों में बड़ी तेजी है।
आज शेयर मार्केट की शुरुआत कमजोर हो सकती है। ग्लोबल संकेत ऐसा ही कुछ इशारा कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 22,487 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए धीमी शुरुआत का संकेत देता है। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से गिरकर निचले स्तर पर बंद हुए।
सोमवार को ही भारतीय शेयर मार्केट में लगातार चौथे सत्र में बढ़त रही और सेंसेक्स अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 66.14 अंक बढ़कर 73,872.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 27.20 अंक चढ़कर 22,405.60 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार: चीन की “Two Sessions” बैठक शुरू होते ही एशियाई बाजारों में गिरावट आई। जापान का निक्केई 225 0.34% गिरकर 40,000 अंक से नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि टॉपिक्स 0.3% टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26% और कोस्डैक 0.52% गिरा है। दूसरी तरफ हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
अमेरिकी शेयर बाजार: वॉल स्ट्रीट का प्रमुख इंडेक्स डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 97.55 अंक या 0.25% गिरकर 38,989.83 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 6.13 अंक या 0.12% गिरकर 5,130.95 पर और नैस्डैक कंपोजिट 67.43 अंक या 0.41% गिरकर 16,207.51 पर बंद हुआ।