आर्मी डे पर बज्म ए खवातीन द्वारा आयोजित गोष्ठी का आयोजन

उर्दू खबरे

आज दिनांक 15 जनवरी आर्मी डे पर बज्म ए खवातीन द्वारा आयोजित गोष्ठी का आयोज शहीद जवानों को खिराजे अकीदत पेश करने के लिए ज़नाना पार्क अमीनाबाद में किया गया।अपने संबोधन में बज्म की सदर बेगम शहनाज सिदरत ने कहा की इस कड़ाके की ठंड में भी अगर हम चैन से है तो हमारे देश की सेना की वजह से हैं जो माइनस टेंप्रेचर में भी सरहदों पर डटे है ।हमारी सेना विश्व में सबसे ताकतवर सेना है हम चीन पाकिस्तान जैसे दुश्मनों से घिरे है लेकिन हमारे जवानों के अदम्य साहस और शौर्य से कोई हमे आंख नही दिखा सकता।हमारी हर मुश्किल में और आपदा में सेना हमे मदद करती है आर्मी डे पर आए हुए बच्चो द्वारा देशभक्ति पर कई तराने भी पेश किए बेगम ने राम मंदिर स्थापना कार्यक्रम को लेकर लोगो को भ्रम फैलाने माहौल खराब होने की अफवाहों से सावधान रहने को कहा उन्होंने कहा की यदि कोई आपके गली मोहल्ले में जय श्री राम का नारा लगाता है तो आप उनका स्वागत करे हम सब को मिलकर रहना है हमारी शादियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब रही है मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खत्म हो चुका है हमे मिलजुल कर तरक्की करनी है आपस में एक दूसरे के धर्मो का सम्मान करना होगा। इस क्रायक्रम में स्वामी विवेका नंद जी को भी याद करते हुए उन्हें महान समाज सुधारक और विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाला बताया बच्चो ने विवेकानंद के कुछ विचार भी बोले। वही महिलाओं के शिक्षा पर जोर दिया और कहा की समाज की तरक्की और भेद भाव इसी से खत्म होगा और महिला आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी कार्य क्रम में मुख्य रूप से फरीदा जलीस किरणकलंकरी महाराष्ट्र,अनवर जहां ,रिजवाना मजीद लखनऊ, गुलनाज हसन दिल्ली, रायना खान आदि ने अपने विचार के माध्यम से आपसी भाई चारा व देश की तरक्की के लिए सभी मजहब के सम्मान एवम हिंदू मुस्लिम एकता पर खास जोर दिया ।इस अवसर पर अपनी समाजी ख़िदमात की वजह से गुलनाज हसन दिल्ली,विशनूमति सेन दिल्ली किरण कलंकरी महाराष्ट्र और फ़रीदा जलीस लखनऊ को एजाज़ ए बज़्म से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *