टेलर की दुकान में शार्टसर्किट से लगी आग।
एडिटर राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर मैं संचालित एक ट्रेलर की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसके चलते दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा व प्रयोग में आने वाली मशीने जलकर खाक हो गयी। सूचना पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया | तबतक ग्राहकों एवं बेचने वाला कपडा के अलावा मशीने जलकर खाक हो गई थी |
आलमबाग थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के अक्षरा क्रिश्चियन 444 बी पंचमुखी होटल आदर्श नगर में चंद्र मोहन चड्ढा वहीं पर रहकर अपनी टेलर्स की दुकान चलाते है | रोज की तरह शनिवार रात अपने घर में चले गए थे | रविवार सुबह अचानक से दुकान से धुंआ निकलता देख हंगामा मचाना शुरू कर दिया और कंट्रोल नंबर पर सूचना दी | सूचना पर पहुंची आलमबाग फायर स्टेशन दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तब तक दुकान में रखा ग्राहकों का कपड़ा एवं मशीनरी जलकर खाक हो चूका था | आलमबाग एफएसओ के मुताबिक प्रथम दृष्टया में शार्ट सर्किट से आग लगाना पाया गया है | आग से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और करीब दो लाख रूपये का नुकसान हुआ है |