गैर प्रान्त की 484 पेटी अंग्रेजी शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार,
संवाददाता मथुरा प्रसाद राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित रमाबाई कट से एक ट्रक नम्बर जी जे 01 एच टी 9279 में लाई में छुपाकर ले जाई जा रही गैर प्रान्त की लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब की 484 पेटी संग दो तस्करों को आबकारी टीम संग मिलकर गिरफ्तार किया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ मेंं पकड़े गए तस्करों ने परिचय प्रकाश चौधरी पुत्र अमराराम निवासी ताराअतरा थाना चौहटन, जिला-बाड़मेर, राजस्थान व दूसरे ने परिचय. प्रकाश राम पुत्र सन्ताराम जूनापतरासर, थाना-बाड़मेर, जिला-बाड़मेर, राजस्थान निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए ट्रक पर उन्हें तलाशी के दौरान पंजाब प्रान्त से 484 पेटी अंग्रेजी शराब 60 बोरी लाई में छुपी घटना में प्रयुक्त ट्रक में मिली है। वही पुलिस के अनुसार पकडी गई अंग्रेजी शराब की
इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग 38 लाख रूपये व उक्त शराब से उत्तर प्रदेश सरकार का करीब 20 लाख रूपये टैक्स होता है। आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।