श्री खाटू श्याम बाबा का प्रथम भव्य श्रृंगार एवं संकीर्तन भजन आयोजन गया, सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आनन्द लिया
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ।श्री राम जानकी मंदिर एवं हलवाई धर्मशाला ऐशबाग में श्री राम जानकी मंदिर परिवार के द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया ।जिसमें श्याम बाबा के सभी भक्तगणों भावपूर्ण कीर्तन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया, और अपने दुख और कष्टों का निवारण हेतु बाबा के चरणों में नतमस्तक किया। उक्त संकीर्तन में श्री राम जानकी मंदिर एवं हलवाई धर्मशाला परिवार के ओमप्रकाश गुप्ता श्री राम गुप्ता , विनोद कुमार गुप्ता ,श्री प्रमोद कुमार गुप्ता , दयाशंकर गुप्ता श्री रामचंद्र गुप्ता (चेयरमैनउन्नाव मनोज गुप्ता ,श्री अमित गुप्ता , सोनू गुप्ता, सचिन गुप्ता प्रवीण गुप्ता मुकेश गुप्ता शैलेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी ने बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।गिरीश गुप्ता जी (उप महापौर )रजनीश गुप्ता (पूर्व पार्षद )एवं संदीप शर्मा जी (पार्षद )संज्ञा सिंह ने श्याम परिंदे भजन गायको का सम्मान किया और धन्यवाद दिया ।श्री खाटू श्याम बाबा का भजन की प्रस्तुति भजन गायक अनुराग तिवारी आशीष श्रीवास्तव, सोनम गुप्ता एवं अर्पित शर्मा ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई ,और सुंदर से भजनों का प्रस्तुति देकर भक्तों का मन जीत लिया ।वहीँ भक्तों की भीड़ से पूरा मंदिर खचाखच भर गया ।भक्तों ने श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों का खूब आनंद लिया ।देर रात तक भजन से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। इस अवसर पर श्री नीरज गुप्ता जी (सह कोषाध्यक्ष )अन्य पिछड़ा वर्ग भाजपा के सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित थे ।श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों को सुना और बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में 56 भोग का प्रसाद सभी भक्तगणों को वितरण किया गया ,एवं भक्तगणों के लिए भोजन का भी आयोजन किया गया ।श्री खाटू श्याम बाबा का प्रथम भव्य श्रृंगार एवं संकीर्तन का आयोजन श्री राम जानकी मंदिर एवं हलवाई धर्मशाला ऐशबाग में आयोजन कर्ता ओमप्रकाश गुप्ता जी अध्यक्ष एवं श्री मनोज गुप्ता जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने धूमधाम से आयोजित किया ,और सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया।