शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओ की समस्याओं के निस्तारण हेतु मानसरोवर कल्याण मंडप सेक्टर पी (जोन-8) नगर निगम में आयोजित किया जा रहा नागरिक सुविधा दिवस
हेड रिपोर्टर राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
*ज़िला प्रशासन, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, यातायात, लेसा, प्रदूषण तथा आवास विकास के अधिकारी प्रतिभाग करते हुए कराएंगे समस्याओ का त्वरित निस्तारण*
*नागरिक सुविधा दिवस के दृष्टिगत मंडलायुक्त डा रोशन जैकब पहुँची मानसरोवर कल्याण मंडप सेक्टर पी (जोन-8) नगर निगम,कर रही जन सुनवाई*
*नागरिक सुविधा दिवस में आए हुए प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण*