आनियंत्रित हो बैटरी रिक्शा चालक सडक पर गिरा, बस ने कुचला, मौत
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर बल्दी खेडा मोड पर शनिवार दोपहर आनियंत्रित हो बैटरी रिक्शा चालक सडक पर गिर गया । इस दौरान कानपुर की तरफ से चारबाग की तरफ जा रही उपनगरीय बस ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने बस सहित चालक को पकड़ स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज बस सहित चालक को कस्टडी में ले लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 61 वर्षिय आशुतोष मलहोत्रा पुत्र स्व आरएन मलहोत्रा निवासी एफ 111 इन्द्रलोक कालोनी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हो जाने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही उपनगरीय बस नम्बर यूपी 33 टी 3795 नादरगंज डीपो की है। चालक ने अपना परिचय सर्वेश चन्द पुत्र किशन कुमार मिश्रा निगोहा निवासी के रूप में दिया है। पुलिस का कहना था कि आरोपी बस चालक को कस्टडी में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतक के छोटे भाई प्रवीण ने बताया कि मृतक के परिवार में माँ इंद्रा पत्नी निशा एक चौदह वर्षीय पुत्र वैदिक है जबकि मृतक अपनी पुत्री का विवाह कर चूका है पुत्री ससुराल में रहती है |