।।नवजात शिशु होने पर शुभकामनाएं देने वालो की उमड़ी भीड़ जानी मानी प्रतिष्ठित हस्तियों का उमड़ा जन सैलाब ।।
सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ । आशियाना के एक निजी हॉस्पिटल में सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नू लाल त्रिपाठी भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के उत्तर प्रदेश विशेष कार्याधिकारी के पोते नवजात शिशु ने दिनाँक 16/10/2023 दिन सोमवार सुबह 11:25 पर जन्म लिया जिसके बाद यह खुश खबरी सभी शुभचिन्तको में फैलना शुरू हुई जैसे -जैसे यह शुभ समाचार जान पहचान व रिश्तेदारों को मिलना शुरू हुआ ,सभी ने तोहफे के साथ हॉस्पिटल पहुँच कर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी ,इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भी तोहफे व मिठाईयों के साथ नवजात शिशु के पिता विपिन त्रिपाठी व माता पूजा त्रिपाठी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयाँ दी साथ ही साथ संस्था के विशेष कार्याधिकारी नवजात शिशु के बाबा मुन्नू लाल त्रिपाठी को भी अपनेपन का अहसास कराते हुए सम्भव सहयोग व मदद की बात कही जिसके लिये पूरे त्रिपाठी परिवार ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित संस्था से जुड़े हुए पत्रकारों, अधिवक्ताओं ,आरटीआई एक्टिविस्ट, और समाजसेवियों का धन्यवाद कहते हुए ह्रदय से आभार व्यक्त किया ,इसी क्रम लोक बन्धु अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जसविंदर मोगा और रिटायर्ड आर्मी अफसर ब्रजेश द्विवेदी नवजात शिशु के नाना ने भी इस शुभ अवसर पर खुशियों में शामिल हो कर अपनी अहम भूमिका निभाई ।।