गोल्ड लोन समायोजन के नाम पर आरोपी ने शाखा प्रबंधक से हड़पे एक लाख 95 हजार रुपये |
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना क्षेत्र से गोल्ड लोन लेने वाला आरोपी लोन दूसरे बैंक में समायोजन करने के नाम पर अपने परिचित शाखा प्रबंधक से लोन का ऋण चुकता करने के नाम पर एक लाख 95 हजार रूपये हड़प लिए और पैसा वापस मांगने पर गाली गलौज करने लगा | शाखा प्रबंधक ने आशियाना थाने पर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
कैप्परी गोल्ड लोन के प्रबंधक सरदारी खेड़ा आलमबाग निवासी राजेश्वर मिश्रा के मुताबिक आरोपी ओम नगर आलमबाग निवासी रजनीश मिश्रा उनका पूर्व परिचित है | अपने परिचय का लाभ उठा उसने आईआईएफएल फाइनेंस बंगला बाजार शाखा से गोल्ड लोन की बात कहा और कहा कि वह यह लोन अपने बैंक में समायोजन कर ले | लोन चुकता करने के लिए और अपना सोना बैंक से वापसी के लिए एक लाख 95 हजार रुपये अदायगी का प्रस्ताव रखा जिसे वह विश्वास पर सहजता से मान गए और व्यक्तिगत रूप में लोन का ऋण अदा करने के लिए बीते 25 अगस्त को अपने पास से पैसे दे दिए पैसे लेने के पश्चात् आरोपी ने आश्वासन दिया कि वह ऋण अदा कर अपना सोना उनके बैंक में जमा करवा देगा | आरोप है उन्होंने आरोपी के कहे अनुसार शाम 5.00 बजे तक इंतजार किया परन्तु रजनीश मिश्रा नहीं आया तब उन्होंने आरोपी को फोन किया तो रजनीश मिश्रा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं अपने दोस्त सतीश शुक्ला के साथ आकर तुमको ठीक कर दूंगा, मेरे पास दोबारा फोन करोगे तो तुम्हें बहुत दिक्कत उठानी पड़ेगी । आरोपी के इस हरकत हस्तप्रभ प्रबंधक आरोपियों के खिलाफ आशियाना थाने पर पहुंचकर शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रुपये हड़पने एवं गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |