मां गोमती कल्याण सेवा समिति और इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से अमौसी स्थित इंडियन आयल तेल डिपो में दो दिवसीय जनरल हेल्थ चेकअप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया I
मुमताज़ अहमद लखनऊ
सरोजनीनगर,लखनऊ। मां गोमती कल्याण सेवा समिति और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अमौसी टर्मिनल के सहयोग से सरोजनीनगर के अमौसी स्थित इंडियन आयल तेल डिपो में दो दिवसीय जनरल हेल्थ चेकअप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित इस शिविर में तेल टैंकर व क्लीनरों सहित करीब 325 लोगों की सामान्य जांच के अलावा ब्लड शुगर, सीबीसी जाँच और नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में चिकित्सकों ने मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने मौजूद लोगों को कई बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर इंडियन आयल टर्मिनल महाप्रबंधक अजय सिंह, सुरक्षा अधिकारी अभिषेक तिवारी, मां गोमती कल्याण सेवा समिति के प्रबंधक योगेश सिंह, सदस्य नवमी लाल, आयुष पैथोलॉजी के संचालक हरीश यादव, सुशील यादव, रमेश यादव, शिवम श्रीवास्तव, रतीभान यादव और सरवन यादव सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे