लखनऊ। बिजनौर इलाके में मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजनौर पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे बिजनौर के हसीनपुरवा मोहल्ला निवासी पूरन का बेटा सूरज (27) बाइक से कहीं जा रहा था। तभी इलाके में ही सरवन नगर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सूरज बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक सहित भाग निकला। इस मामले में मृतक के पिता पूरन ने बाइक नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।