लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बीती 10 अगस्त को शासन प्रशासन को दिए गए 25 सूत्रीय ज्ञापन के तहत सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र कार्यालय पर रोडवेज कर्मियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
इस दौरान उन्होंने परिवहन निगम प्रबंध निदेशक के नाम संबोधित 25 सूत्रीय ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी को सौंपा। संगठन के लखनऊ क्षेत्र संरक्षक संजय सिंह की अध्यक्षता और प्रदेश प्रभारी रजनीश मिश्रा के संचालन में रोडवेज कर्मचारियों की सामूहिक समस्याओं को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मंत्री सुधींद्र कुमार वर्मा, रूपेश कुमार, रंजीत कुमार सुमन, दानिश आमिर ने कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही संगठन के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक को अपनी समस्याएं बताई। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेज कर समस्याएं हल कराने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में मौजूद रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में डग्गा मार बसों पर रोक लगाने, शासनादेशों और मुख्यालय के आदेशों का कड़ाई से पालन किए जाने, चालकों / परिचालकों सहित अन्य संवर्गों की नियम विरुद्ध हो रही कटौती पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही कटौती को निरस्त करने, लंबी दूरी की सेवाओं पर नियमित चालकों की तरह संविदा चालकों को बराबर किलोमीटर दिए जाने, मृतक आश्रितों को तत्काल प्रभाव से नियमितीकरण करने के साथ ही 2001 के संविदा कर्मियों को भी नियमित करने जैसी 25 मांगों को लेकर बीती 10 अगस्त को संगठन द्वारा शासन / प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन उनकी समस्याओं पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। जिससे परेशान कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन अगले दूसरे चरण में 27 सितंबर को पूरे प्रदेश के कर्मचारियों के साथ निगम मुख्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगा। इस धरना प्रदर्शन में भारतीय मजदूर महासंघ भी शामिल होगा।