उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली उत्तर भारत की पहली ट्रांसजेंडर प्राइड यात्रा 2023 की तैयारी के क्रम में आज पोस्टर मेकिंग का कार्यक्रम लालकुआ लखनऊ में आयोजित किया गया
राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
जिसमें कम्युनिटी के लोगों द्वारा पोस्टर्स बनाया गया सामाजिक स्लोगन समाज को प्रेरित करने वाले मोटिवेशनल चित्रकारी करी गई और यह पोस्टर्स 10 सितंबर को होने वाली प्राइड वॉक में लोग अपने हाथों में लेते हुए प्राइड यात्रा में चलेंगे
नॉर्थ इंडिया की होने वाली है पहली ट्रांसजेंडर प्राइड यात्रा जो की विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित करी जा रही आदिशिव फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रियंका सिंह रघुवंशी द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही जो की अंबेडकर पार्क चौराहा से शुरू कर 1090 चौराहे पर समाप्त होगी 10 सितम्बर रविवार को दोपहर 02 बजे शुरू होगी जिसमे किन्नर समाज एलजीबीटीआईक्यू वर्ग सेक्स वर्कर व सामाजिक संगठन इस यात्रा में हिस्सा लेंगे व हम साथ में है हम भी समाज से है व आपने अधिकारों की जागरूकता अभियान चलाया जायेगा