फोटो
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अध्यापिका की हुई मौत ।
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
सरोजनीनगर,लखनऊ। सरोजनीनगर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मारने के बाद उस पर सवार अध्यापिका को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खाला बाजार के ऐशबाग स्थित मोती झील कॉलोनी निवासी विनीत जैन की पत्नी दीप्ति जैन (35) बिजनौर के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका थी। दीप्ति जैन गुरुवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूटी से वापस घर जा रही थी। तभी अपराह्न करीब 1:30 बजे कानपुर रोड स्थित अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दीप्ति उछल कर सड़क पर जा गिरी और ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में दीप्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रक को राहगीरों की मदद से कुछ दूरी पर दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सूत्रों का कहना है कि ट्रक नादरगंज फैक्ट्री एरिया की तरफ से कानपुर रोड पर पहुंचा था। नो एंट्री में प्रवेश करने के बाद ट्रक चालक नादरगंज तिराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को देखकर काफी तेजी से अपना वाहन लेकर भागा और इसी चक्कर में उसने दीप्ति जैन की स्कूटी में ठोकर मार कर उसे रौंद दिया।