विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज,
राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने ससुरालियों पर पीडिता सहित उसकी नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना थाना अतिरिक्त प्रभारी अनिल कुमार पाण्डे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रिक्शा कालोनी में रहने वाली
विवाहिता सोनी पत्नी सुधीर शर्मा के मुताबिक उसका विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व सुधीर शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी रिक्शा कालोनी आशियाना निवासी के साथ हुआ था। लेकिन पति पत्नी के मधुर सम्बन्धों के चलते उसने चार पुत्रियाँ आयुषि अदिति अंजली आराध्या का जन्म हुआ था। आरोप है कि पीडिता की पुत्रियों के जन्म के बाद से ही लड़का नहीं होने पर सास मिथिलेश जेठानी सुधा ममिया ससुर श्रवण शर्मा, देवर मिन्टू सब एक राय होकर पीडिता को शारीरिक मानसिक रुप से प्रताड़ित कर घर से भगा देना चाहते है । वही पीडिता का कहना था कि आये दिन उसका पति उसे निर्वस्त्र कर बच्चियों के सामने गन्दी गन्दी हरकतें करते हुए पीडिता के शरीर के नाजुक अंगों पर वार करने के बाद नाबालिग लड़कियों को गन्दी हरकतें करना सिखाते हैं । वही पीडिता ने ससुरालियों पर पुत्रियों के जान के खतरा की आशंका जताते हुए
पुलिस से ससुरालियों के खिलाफ शोषण का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।