Uncategorized

 

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा बुधवार को सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के सहयोग से एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

राजेश कुमार के साथ मुमताज़ अहमद लखनऊ

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने काकोरी एक्शन डे को लेकर कहा कि 98 वर्ष पहले युवाओं ने जो शहादत दी थी, उसी के कारण वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ था। इस दौरान विधायक ने शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि भी दी। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निरंतर युवाओं के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति को आगे बढ़ाना है। क्योंकि इन्हीं से देश भी आगे बढ़ेगा। विधायक ने कहा भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के लिए निरंतर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के सपनों को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब नकल विहीन परीक्षा हो गई है और डिग्रियों की महता वापस बढ़ गई है। इसी का नतीजा है कि देश विदेश की कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही हैं। हर क्षेत्र की कंपनी उत्तर प्रदेश में अपनी इंडस्ट्री या प्लांट लगा रही है और वह कंपनी यहां के युवाओं को अपने क्षेत्र में नौकरी में लेना चाहती है। उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए प्रदेश के लिए सर्वस्व निछावर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं का राष्ट्रीय कर्तव्य है कि जो काम उन्हें मिला है उसे मन लगाकर करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के कारण ही आज स्किल इंडिया हो चाहे स्टार्टअप इंडिया हो चाहे डिजिटल इंडिया हो, हिंदुस्तान पूरे विश्व में नंबर एक पर आ चुका है। विश्व में सबसे 1 लाख से भी ज्यादा अधिक स्टार्टअप हिंदुस्तान में लगे हैं। यहां के युवाओं में असीमित क्षमता ऊर्जा के साथ ही कार्य करने की इच्छाएं हैं। इन इच्छाओं को पूर्ण किया जाएगा। यह हम सब का प्रयास है। इस रोजगार मेले में कुल 998 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। साथ ही देश की प्रतिष्ठित 12 कंपनियां ने 553 युवाओं को 8 हजार से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान में चयनित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी के अलावा क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी और ब्लॉक के सभी अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने चयनित बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *