अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 300 मीटर नाला चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट
मुमताज़ अहमद लखनऊ
लखनऊ। नगर पंचायत बंथरा के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते बंथरा में बन रहा करीब 300 मीटर नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। आलम यह है कि यह निर्माणाधीन नाला अभी पूरा बन भी नहीं पाया और करीब 50 मीटर नाला मामूली बारिश में ही ध्वस्त हो गया। हालाकि बताते हैं कि करीब एक माह पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन पिछले 15 दिनों से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। बताते हैं कि यह नाला लाखों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। लेकिन नगर पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों और ठेकेदारों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते जरा सी भी बारिश नहीं झेल सका। बल्कि मामूली बारिश में ही इसका काफी हिस्सा ढह गया। बताते चलें कि बंथरा में कानपुर रोड से लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज की ओर जाने वाली रोड पर गया प्रसाद कश्यप के मकान से यादव दूध डेयरी तक करीब 300 मीटर लंबा नाला बनना है। इसका निर्माण कार्य करीब एक माह पहले शुरू हुआ था, लेकिन करीब ढाई सौ मीटर नाला बनाने के बाद इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया। जो अभी तक बंद है। लापरवाही पूर्ण ढंग से हुए निर्माण कार्य के चलते बुधवार को हुई मामूली बारिश में ही यह नाला सत्येंद्र कुमार लाला के घर के पास करीब 50 मीटर ढह गया। बताते हैं कि जहां पर यह नाला ढहा है, वहां पिछले 15 दिन पहले ही निर्माण कार्य हुआ था। उधर सूत्रों का कहना है कि इस नाले के निर्माण में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग की जा रही है। साथ ही नाला निर्माण कराने के बाद उसके किनारे मिट्टी का भराव नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि मामूली बरसात होते ही नाले के बगल में मौजूद खाली पड़ी जगह में बरसात का पानी आने से नाला ढहने लगा है। उधर इस संबंध में बंथरा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह का कहना है कि उन्होंने अभी हाल ही में यहां कार्यभार संभाला है। नाले का कार्य उनके कार्यकाल से पहले का है और यदि नाला निर्माण में गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply