पुलिस अधिकारियों के सख्त आदेश के बावजूद भी पीएनसी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, जाम की समस्या स्कूटर इंडिया चौराहे पर जस की तस बनी हुई है
मुमताज़ अहमद
लखनऊ। डीसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने भले ही कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया चौराहे पर लगने वाले जाम को लेकर निरीक्षण करने के बाद पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी पीएनसी कंपनी पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। आलम यह कि पुलिस अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी स्कूटर इंडिया चौराहे पर लगने वाला जाम खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है। गुरुवार को भी यहां पीएनसी कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण चौराहे पर जाम के हालात बने रहे। जिसकी वजह से राहगीरों और स्थानीय लोगों के साथ ही दुकानदारों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि एलिवेटेड कानपुर रोड का निर्माण पीएनसी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। पीएनसी कंपनी द्वारा इसको लेकर सरोजनीनगर में कानपुर रोड के दोनों किनारे बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। करीब 2 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग लगी होने के कारण जहां स्थानीय लोग और दुकानदारों को रोड पार करने में दिक्कत होती है। वहीं स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास बैरिकेटिंग लगाकर चौराहे की जगह कम कर दी जाने से वहां आए दिन अक्सर जाम के हालात बने रहते हैं। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला भी काफी देर तक इसी जाम में फंसा रहा था। इतना ही नहीं जाम की वजह से उनके काफिले को यहां पर रेंग रेंग कर निकलना पड़ा था। इसके बाद डीसीपी दक्षिण और एसीपी कृष्णानगर ने स्कूटर इंडिया चौराहे का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पीएनसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात के दौरान होने वाली परेशानियों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने चौराहे पर काफी धीमी गति से चल रहे कार्य को तेजी से कराने के अलावा वहां पर मौजूद पुलिस चौकी को अलग स्थापित कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक चौराहे पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक यातायात सुचारू रखने के लिए पीएनसी कंपनी वहां पर अपने गार्ड तैनात करे। जिससे कि भीषण जाम और आम जनता की परेशानियों को दूर किया जा सके। लेकिन पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद भी पीएनसी कंपनी के अधिकारी /कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को भी स्कूटर इंडिया चौराहे पर पूरे दिन भयंकर जाम के हालात बने रहे। इस जाम की वजह से जहां राहगीरों को यहाँ से गुजरने में काफी समय लग गया। वहीं दुकानदार और आम लोगों को भी आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।