गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस को गुजरात एटीएस ने किया सम्मानित, बांग्लादेशी आतंकवादियों को पकड़वाने में कैंट पुलिस ने की थी मदद

गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर : गोरखपुर की कैंट पुलिस को गुजरात एटीएस ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यहां की पुलिस ने बांग्लादेशी आतंकवादियों को पकड़वाने में गुजरात एटीएस की मदद की थी। सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्र, विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित कुमार चौधरी और कांस्टेबल जेपी सिंह को गुजरात एटीएस की ओर से भेजा गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सिटी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी आतंकवादी बिहार के रास्ते गोरखपुर आकर छिपे हैं। इस सूचना पर गुजरात एटीएस की टीम 23 मई, 2023 को गोरखपुर पहुंची। गुजरात एटीएस की मदद के लिए इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्र, चौकी इंचार्ज अमित चौधरी और कांस्टेबल जेपी सिंह को लगाया गया था।
गोरखपुर से पकड़े गए थे दो आतंकी
कैंट पुलिस की सटीक सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस ने दाउदपुर के पास से दो बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकियों को गुजरात ATS यहां गिरफ्तार कर ले गई। जिसके बाद 3 जून को गुजरात, अहमदाबाद एटीएस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आईपीएस दीपन भदरन की तरफ से गोरखपुर के तीनों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र जारी कर उनके कामों की सराहना की गई।
गुजराज एटीएस ने किया अलकायदा मॉड्यूल का खुलासा
एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई ने बताया, गोरखपुर से पकड़े गए इन दो आतंकवादियों से पूछताछ के आधार पर गुजरात ATS ने अलकायदा मॉड्यूल के कुल 4 आतंकियों मोहम्मद सोजिब, मुन्ना खालिद अंसारी, अजहरुल इस्लाम अंसारी और मोमिनुल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
ये सभी फर्जी पहचान पत्र और नागरिकता बनवाकर अहमदाबाद में रह रहे थे। साथ ही स्थानीय कल कारखानों में काम करते हुए टेरर फंडिंग और अलग- अलग राज्यो के युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने के लिए बरगला रहे थे।

1 thought on “गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस को गुजरात एटीएस ने किया सम्मानित, बांग्लादेशी आतंकवादियों को पकड़वाने में कैंट पुलिस ने की थी मदद

  1. I’m really inspired along with your writing skills
    as neatly as with the layout on your blog.

    Is this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway
    stay up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a great weblog like this one
    nowadays. TikTok Algorithm!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *