मो कलीम अन्सारी
सहारनपुर
सहारनपुर थाना मण्डी,थाना बड़गांव,थाना गागलहेडी एवम थाना नागल से बड़ी खबर
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,,,गौशाला से चोरी हुए रूपयों के साथ चोर गिरफ्तार
थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,,चोरी के मोबाइल एवम नकदी के साथ मात्र 5 घंटे में शातिर चोर गिरफतार
थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम ने एक वांछित को किया गिरफतार
सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर शातिर चोरों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।इसी अभियान के चलते थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में आज उपनिरीक्षक एवम चौकी कटहरा प्रथम इंचार्ज नरेंद्र सोलंकी ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से गौशाला से चोरी किए गए 7640 रूपयों के साथ एक शातिर चोर दीपक उर्फ दीपा पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम भेरमऊ थाना नकुड को गिरफतार किया।और यही नहीं थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शिवकुमार ने एक चोरी का मात्र 5 घंटे मे जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर प्रशांत उर्फ शानू पुत्र प्रवीण निवासी ग्राम डगहेडा थाना नागल को चोरी के 5000 रूपए नकद एवम एक मोबाइल के साथ किया गिरफतार।इस चोर को पकड़ने में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा।इसके अतिरिक्त थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने एक शातिर वारंटी जगदीश पुत्र रूपचंद निवासी ग्राम साधारण सिर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।और यही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने एक वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र अमीर निवासी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया
Leave a Reply