*जानकीपुरम में आग से बचाव हेतु चला जन जागरूकता अभियान*

उत्तर प्रदेश

मनोज वर्मा

सज्जाद टाइम्स न्यूज़

भयंकर गर्मी में आग की घटनाओं से बचने के लिए नागरिक सुरक्षा लखनऊ के द्वारा जानकीपुरम में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमे स्थानीय नागरिकों को पम्पलेट के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
सिविल डिफेंस लखनऊ के सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने जानकीपुरम के नागरिकों और दुकानदारों से कहा कि इस भयंकर गर्मी में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है। यदि हम जागरूक नही होंगे तो कभी भी आग लगने की घटना हो सकती है। जिससे जन माल का नुकसान हो सकता है। हम सबको अपने अपने घरों के पुराने हो गए बिजली के तारों को अविलंब बदलवा देना चाहिए। इसके साथ ही यदि घर का बिजली लोड ज्यादा हो तो अपने मीटर में भी उसी के अनुसार लोड बढ़वा लेना चाहिए। जिससे शॉट सर्किट जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर ऋषि कुमार ने कहा कि वर्तमान में भयंकर गर्मी में किचन में काम करने वाली महिलाओ को भी हमेशा जागरूक रहना चाहिए। यदि गैस सिलेंडर में लीकेज हो रहा है तो खिड़की दरवाजे तुरन्त खोल दे। किचन में अनिवार्य रूप से पानी और बालू रखे। सिलेंडर की ट्यूब में यदि क्रैक आ गए हो तो अविलम्ब ट्यूब बदल दे। घर के बिजली के तारो को समय समय पर चेक करते रहे, वायरिंग में सही एमसीबी का प्रयोग करे। खराब उपकरणों का प्रयोग न करे तथा शार्ट सर्किट होने पर मुख्य लाइन को बंदकर ही आग बुझाने का प्रयास करे।
सहायक उपनियंत्रक मुकेश कुमार ने कहा कीआप लोगो को आज यहां पर जो कुछ बताया गया है, उससे आप लोग अपने घर जाकर अपने पड़ोस के अन्य लोगो को भी जागरूक करे, ताकि वो भी भविष्य में आग लग जाने पर अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सके।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अग्नि से सुरक्षा एवम बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ में उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप की देखरेख में अग्नि से बचाव एवम सुरक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर हसनगंज के डिवीजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव, पूर्व डिवीजनल वार्डन कृपा शंकर मिश्रा, पूर्व सेक्टर वार्डन सत्य कुमार तिवारी, डॉ एन के शुकुल, आदि अनेक स्थानीय समान्नित लोग उपस्थित थे।

1 thought on “*जानकीपुरम में आग से बचाव हेतु चला जन जागरूकता अभियान*

  1. I’m really impressed with your writing skills as neatly as with the format to
    your weblog. Is that this a paid topic or did you modify it yourself?
    Anyway keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one these days.

    Madgicx!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *