*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह लगातार कामयाबी की और,,थाना बेहट में एक जालसाजी के मामले में श्यामपुरी धोबी घाट निवासी एक वांछित महिला गिरफ्तार*
*बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़ा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त डिम्पल*
*थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने भी पकडा एक शातिर वारंटी*
*थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम द्वारा भी लगातार गिरफ्तारियां जारी,एक शराब माफिया गिरफ्तार*
*सहारनपुर* एक के बाद एक चोरी,डकेती,लूट एवम जालसाजी जैसे मामलों का पर्दाफाश करने वाले थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से धोबी घाट श्यामपुरी निवासी एक जालसाज वांछित महिला गीता उर्फ सत्यवती को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।और यही नहीं थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने एक वांछित को पोक्सो एक्ट में भेजा जेल।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने जहां एक शराब माफिया को पकड़ा,तो वही थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने भी एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार।थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह ने बताया,कि श्यामपुरी धोबी घाट निवासी गीता उर्फ सत्यवती पत्नी स्व,विजय बेहट थाने से जालसाजी धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित चल रही थी,जिसे रूड़की के गांव बेलड़ा से गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से एक आधार कार्ड,पेन कार्ड,दो वोटर कार्ड बरामद किए गये।वैसे तो इस महिला का अपराधिक इतिहास काफी बड़ा है,तथा धोखाधड़ी के मामले में अनेकों को चुना लगा चुंकि है।इसके अलावा थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने ही एक वांछित अभियुक्त डिम्पल उर्फ सचिन पुत्र बाबूराम निवासी मुस्सापुर को पोक्सो एक्ट में निरूद्ध कर भेजा जेल।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीमसब इंस्पेक्टर दीपक चौधरी एवम सुनील ने एक वारंटी अमजद पुत्र मौ,हसन उर्फ नीन्ना निवासी हशमत कालोनी को किया गिरफतार।थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी एक शराब माफिया लुकमान पुत्र जाहिद उर्फ खंडा निवासी शाहजहांपुर को 13 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
TikTok ManyChat
I am extremely impressed together with your writing talents as smartly as with the format
to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self?
Anyway keep up the excellent quality writing, it is uncommon to peer a nice blog like this one these days.
Stan Store!