मो. कलीम अन्सारी
सज्जाद टाइम्स न्यूज़
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी चिलकाना के कुशल नेतृत्व मे थाना चिलकाना पुलिस टीम द्वारा ओपरेशन व्हाइट पाउडर -2 के दौरान दिनांक 11.06.2023 को एक वांछित अभियुक्त हारुन पुत्र इकराम नि0 ग्राम दुमझेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को ग्राम दुमझेडी मय 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त हारून एनडीपीएस में भी वांछित था गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा!