*थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम का शराब माफियाओं पर चला जोरदार चाबुक,,शराब माफिया पव्वौ के साथ गिरफ्तार*
*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक चाकू धारी बदमाश,नाजायज चाकू बरामद*
*सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शराब माफिया,,शराब के पव्वै बरामद।और यही नहीं थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एक चाकू धारी बदमाश को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह वर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शराब माफिया फरीद पुत्र स्व,रहीश निवासी मौहल्ला बाजदरान को 48 पव्वै देशी शराब छतीसगढ मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं बीनू सिंह की पुलिस टीम ने भी एक चाकूधारी बदमाश सागर पुत्र रणधीर निवासी शेरपुर खानाजादपुर को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।