*थाना जनकपुरी,थाना गागलहेडी एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर,,,,*

उत्तर प्रदेश

 

*थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम लगातार कामयाबी की और,,अवैध स्मैक के साथ शातिर नशा कारोबारी गिरफ्तार*

*थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम ने जहा एक छेड़छाड़ का आरोपी पोक्सो एक्ट मे पकड़ा,तो वही गैंगेंस्टर एक्ट में वांछित सावेज गिरफ्तार*

*थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी फरार एक वारंटी को भेजा जेल*

*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर* एक के बाद एक शातिर स्मैक तस्करों को गिरफतार कर जेल की हवा खिलाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने एक बार फिर बडी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को 8 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीमों ने एक को पोक्सो एक्ट तथा दूसरे को गैंगेस्टर एक्ट में किया गिरफतार,जबकि थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने एक शातिर वारंटी को पकड़ा।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर इन्द्रसेन‌ ने एक स्मैक तस्कर प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी किशनपुरा रामनगर पाताल नगरी को 8 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ किया गिरफतार।थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनील तेवतीया ने एक छेड़छाड़ के आरोपी अंकित वालिया पुत्र भूपेंद्र वालिया निवासी कोलकी कला को पोक्सो एक्ट में भेजा जेल।और यही नहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने एक बदमाश सावेज पुत्र मोटा निवासी हरिद्वार उत्तराखंड को एक गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल।थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने एक शातिर वारंटी आरिफ पुत्र मतलूब निवासी माजरी खुर्द को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *