लखनऊ
राजधानी मे लखनऊ विकास प्राधिकरण हो या आवास विकास आवंटियो को अनेक प्रकार की समस्या या सामना करना पड रहा है कभी बलों तक आवंटन के उपरांत कब्जा नही मिल रहा है कही पर भवन या भूखंड पर किसी और या कब्जा है ।।
दोनो ही प्राधिकरणो मे अनेकों समस्याओं का अंबार है ।।
लंबित प्रकरण आवास विकास परिषद आम्रपाली योजना हरदोई रोड भवन संख्या ई-2/89 का है जिसके मूल आवंटी विष्णु कुमार ञीवासतव द्वारा किशतो की मूल धनराशि रूपया 1202797 से अधिक रूपया 1616616 रूपया जमा किया है जिसकी रसीद दर रसीद अावास विकास कायॉलय को उपलब्ध करवाई गयी है इस प्रकार आवंटी का मूल धनराशि से 4 लाख रूपया अधिक जमा है विभिन्न तिथि मे आवास विकास कायॉलय के जमा लेजर से मिलान किया गया
एंव लिखित भी दिया गया ।।
तत्पश्चात भी भवन की ना ही रजिस्ट्री की जा रही है ना ही आंवटी द्वारा जमा 4 लाख ₹ की वापसी हो रही है ।।
इस संबंध मे बरिषठ नागरिक शिकायत संख्या UP22072-800-193 दिनांक 28.2.2022 को दजं की गई है
आवास विकास बसंत कुंज योजना का कायॉलय बूंदाबन योजना मे सथांतरित हो गया है जिस कारण बरिषठ नागरिक को अनेकों बार कायॉलय के चक्कर लगाने के उपरांत संपत्ति प्रबंध अधिकारी द्वारा भी कायम निष्पादन हेतु संतोषजनक उत्तर नही मिला है ।।
पीडित आवंटी का मोबाइल नंबर:
9936891427