*मोहम्मद रफी की बरसी के अवसर पर फिर से मोहम्मद रफी नाइट गायन प्रतियोगिता का आयोजन*
*दिनांक 30/7/23,,, होटल सूर्यलोक घंटाघर में किया जाएगा*
*11/7/ 23 को भगत सिंह चौक पुल खुमरान लोड स्टार अकैडमी स्कूल में सुबह 11:00 बजे से होगा ऑडिशन प्रचार प्रसार की अनुमति लेकर होगा कार्य शुरू*
*कोई भी कलाप्रेमी कार्यक्रम मैं आ सकता है*
सहारनपुर कला मंच द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक शाम मोहम्मद रफी के नाम गायन प्रतियोगिता की जा रही है संयोजक पाशा खान द्वारा यह कार्यक्रम गायन प्रतियोगिता होटल सूर्यलोक रेलवे रोड घंटाघर मैं शाम 6:00 बजे शुरू की जाएगी इसमें अदर स्टेट से भी सिंगर अपनी आवाज का जादू बिखेर देंगे आपको बताती तो जनपद सहारनपुर के जाने-माने गायन वादन नाट्य अकेडमी के संचालक करता चयनकर्ता की भूमिका निभाएंगे जिसका ऑडिशन सुबह 11 /7 23 को भगत सिंह चौक पुल खुमरान लॉर्ड स्टार अकैडमी मैं संपन्न किया जाएगा यदि कोई सिंगर भाग लेना चाहता है तो इन नंबरों पर संपर्क करें, ,,,, 9557496281=8958654877
सूचनार्थ प्रेषित आपको अवगत कराना है कि पाशा खान द्वारा यह कार्यक्रम लगभग 15 से 20 साल के अंतर्गत कराया जाता रहा है संस्था का मेन प्रबल होता है कि नवयुग कलाकारों को मंच प्रदान करने की भरपूर कोशिश रहे वहीं पर अदर स्टेट से जितने भी कलाकार आते हैं उनको सम्मान देने का कार्य संस्था करती है तथा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है वहीं पर मोहम्मद रफी साहब की बरसी के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाती है!