-जमाल मिर्ज़ा-
सज्जाद टाइम्स न्यूज़
आनलाइन पोर्टल http://upnoms.up.gov.in लांच
आफलाइन प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को किया गया निरस्त
2500 नवसृजित पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायीगण/ अधिवक्तागण निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करें
01 जून 2023 से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 सायं 5:00 बजे तक
प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय
________________________
लखनऊ- भारत सरकार की अधिसूचना के अनुक्रम में प्रदेश में नोटरी के नवसृजित एवं रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने बताया कि नोटरी के चयन की सम्पूर्ण कार्यवाही केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किये जाने हेतु आनलाइन पोर्टल http://upnoms.up.gov.in 24 जनवरी 2023 को लांच कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किये जाने हेतु आफलाइन प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों / तहसीलों में नोटरी के 2500 नवसृजित पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायीगण/ अधिवक्तागण से निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र 01 जून 2023 से ऑनलाइन भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 को सायं 5:00 बजे होगी। इसके उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि विहित प्राविधानों के अधीन सभी प्रकार की अर्हताओं को धारित किये जाने पर साक्षात्कार के माध्यम से नोटरी को चयनित किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु अर्ह पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थान की सूचना उनके आवेदन पत्र में भरे गये ई-मेल व मोबाईल पर संदेश के माध्यम से दी जायेगी । साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।
Itís nearly impossible to find well-informed people for this topic, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks