गोरखपुर : गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर 40 घंटे से रेड जारी, 300 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई, एक बि​ल्डर और चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन जारी

गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर : गोरखपुर में गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। खुद को निर्माण का रियल हीरो बताने वाला गैलेंट समूह टैक्स भरने में विलेन निकला। इनकम टैक्स सूत्रों का दावा है कि 40 घंटे से जारी रेड के दौरान 300 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा गया। वहीं, अभी यह रेड और लंबी जारी रहने की उम्मीद है।
यूपी, दिल्ली, गुजरात और बंगाल में भी IT की टीमें मंगलवार सुबह 9 बजे से एक साथ छापेमारी कर रही हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर में गैलेंट के बैंक रोड स्थित कार्यालय, गीडा स्थित फैक्ट्री और बरगदवा इलाके में स्थित आवास पर भी अभी रेड जारी है। गैलेंट पूर्वांचल की सबसे बड़ी सरिया फैक्ट्रियों में से एक है।
हालांकि, अब तक 40 घंटे से अधिक समय से चल रही इस रेड में इनकम टैक्स की टीम को क्या कुछ मिला, फिलहाल यह अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन, सूत्रों का दावा है कि बड़े टैक्स चोरी को लेकर यह रेड की जा रही है। छापामारी के दौरान टीम गैलेंट कंपनी के तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
दस्तावेज और कम्प्यूटर टीम ने किया जब्त
इसके साथ ही शहर के शहर के बड़े बिल्डर शोभित मोहन दास और दो चार्टर्ड एकाउंटेंट के वहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है। टीम द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर को अपने कब्जे में लिए जाने की सूचना है। जीडीए मेडिसिटी में गैलेंट और शोभित सहयोगी हैं। एक टीम शोभित मोहन के परिसर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं, अन्य टीमें गैलेंट फैक्ट्री गीडा पर पहुंचकर जांच कर रही है
35 गाड़ियों से पहुंची है 200 अधिकारियों की टीम
दरअसल, गैलेंट समूह के ठिकानों पर बुधवार को सुबह आयकर विभाग के उप निदेशक जांच शशिकांत यादव के निर्देशन में 35 गाड़ियों से लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर जिले के 200 से अधिक अधिकारियों की टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। टीमों ने गीडा स्थित गैलेंट इस्पात की फैक्ट्री, प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश अग्रवाल के विकास नगर, बरगदवा स्थित आवास और बैंक रोड स्थित मुख्य कार्यालय और उससे जुड़े दफ्तरों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
घर और कार्यालय पर भी सर्च आपरेशन
टीम ने समूह के एक डायरेक्टर के घर और कार्यालय पर भी सर्च आपरेशन चलाया। गैलेंट समूह के एमडी के रिश्तेदार के बेतियाहाता स्थित घर पर भी टीम देर रात तक जमी रही। वहीं गोरखनाथ रोड पर साकेत नगर में एमडी के रिश्तेदार के आवास पर भी टीम पहुंची तब पता चला कि यह मकान बिक चुका है। इसी क्रम में दो चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालयों और आवास पर भी टीम ने कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *