लाल लाईन से मार्किंग करायी जाय

उत्तर प्रदेश

*मडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने नगर आयुक्त, उपायुक्त पुलिस यातायात को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर बसों, टैम्पों, ई-रिक्शा तथा विभिन्न प्रकार के सामग्री बेचने वाले ठेलों के कारण, चौराहों पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव होता है। सुगम यातायात हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही अपेक्षित है:-*

*1- प्रमुख चौराहों पर कोई वाहन अथवा ठेला न खड़ा हो, इस हेतु चौराहे से जाने वाली प्रत्येक सड़क (Radial Road) पर 50मीटर तक लाल लाईन से मार्किंग करायी जाय तथा मार्किंग वाली जगह तक वाहनों की पार्किंग व वेंडिंग कार्य पूर्णतः प्रतिबन्धित हो । यह क्षेत्र No Activity Zone की तरह संचालित होना चाहिए।*

*2- लखनऊ शहर में नगर निगम द्वारा निर्धारित टैम्पों स्टैण्ड पर ही टैम्पों पार्क हों। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस तथा नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सुनिश्चित करायी जाय। इस हेतु एक Yellow Line प्रत्येक टैम्पों स्टैण्ड पर बनायी जाय, जिससे टैम्पों कतार में खड़े होकर क्रमवार स्टैण्ड से प्रस्थान कर सकें । अतः उपरोक्त बिन्दुओं का तत्काल अनुपालन कराते हुए अवगत करायें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *