फतेहपुर, बाराबंकी। मुहम्मद अज़ीम्, मुहम्मद इरशाद और् मुहम्मद खुर्शीद की जानिब से एक मीनारा मस्जिद, क़मर कालोनी, हलीमा नगर वॉर्ड नम्बर 1, दशरथपुर नगर पंचायत, फतेह्पुर मे अलविदा नमाज के अवसर पर एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इस इफ्तार में क़मर फाऊंडेशन के सरपरस्त मौलाना मेराज अहमद क़मर, जमात इस्लामी हिन्द के रुकुन हल्का फतेहपुर, हाफिज़ अब्दुल हई, उम्मीदवार चेयरमैन नगर पंचायत इरशाद अहमद कमर, भरत प्रसाद, बब्लू गौतम, अब्दुररहीम, मुहम्मद सबीर खान, हरिलाल, दिलशाद खान, मुहम्मद सलीम , आसिफ खान और बड़ी सख्यां में हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने शरीक हो कर यकजहती की मिसाल पेश की। इस मौके पर जमात को खिताब करते हुए अब्दुल हई ने अमन ओ अमान कायम रखने, मुल्क की सलामती और मजहबी भाइचारे के लिये इस प्रकार की महफिलें आयोजित करने क़मर फाऊंडेशन की पहल को एक बेहतरीन नमूना पेश करने की पहल की सराहना की।
मेराज अहमद कमर ने कहा की अल्लाह ने हमें इस दुनिया में इसलिये नही भेजा है कि हम आपनी मर्ज़ी के मुताबिक काम करें बल्कि इस लिये भेजा है कि हम इन्सान के तौर पे इस कादिर-ए-मुतलक की मर्ज़ी के मुताबिक इसकी बन्दगी और इंसानियत के ऐसे काम करें जिनसे दुनिया में अमन व शान्ति कायम रहे और अपनी सलामती के साथ ही मजहबी एकता और भाइचारे का जज़्बा कायम रहे ।