मस्जिद के नमाजियों ने करवाया रोजा इफ्तार
जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाईम्स न्यूज
इमामबाड़ा सिब्तैनाबाद में नमाजियों द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया इसमें बड़ी तादाद में मोमिनो ने शिरकत की अव्वल अजान के फराज को जनाब आलिम साहाब ने बखूबी से पूरे माहे रमजान में किया इसके बाद मौलाना अली रजा जैदी साहब ने अपना खुतबा बयान फरमाया उसके बाद पेश इमामी फाजिल साहब ने की सज्जाद टाईम्स यूट्यूब चैनल अपनी खिदमत को बखूबी अंजाम देते रहे हैं मस्जिद में नमाजियों ने नमाज अदा करके रोजा खोला और सब के हक में दुआ की