श्री सिंह ने बताया कि घोषित किये गये वार्ड वार प्रत्याशियों की सूची के अनुसार रामजी लाल नगर वार्ड से गिरीश मिश्रा, इस्माईलगंज प्रथम वार्ड से मुकेश सिंह चौहान, मालवीय नगर वार्ड से ममता चौधरी, गोमतीनगर वार्ड से कौशल पाण्डेय, लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेन्द्र तिवारी, गुरु नानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, सरोजनी नगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल, महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, राजाजीपुरम से गीता श्रीवास्तव, महाराजा बिजली पासी प्रथम से नाजिया बेगम, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद शमीम, बाबू जगजीवन राम वार्ड से श्रीमती किरन शर्मा, हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, चिनहट वार्ड से अशफाक लाला, एवं राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सेवा में,
श्रीमान प्रधान संपादक/प्रतिनिधि
…………………………………….
( अशोक सिंह )
संयोजक/प्रवक्ता मीडिया विभाग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
Beehiiv
I’m extremely impressed along with your writing talents and also with
the structure for your blog. Is that this a paid theme or
did you customize it yourself? Anyway stay up
the excellent quality writing, it is uncommon to look a nice blog like this one these days.
Stan Store!