- प्रयास एक परिवर्तन का,परिवार का हर कार्य सराहनीय – डॉ कलीम कैसर
- सभी धर्मों का आदर ही वास्तविक भारतीयता – सरदार जसपाल सिंह
गोरखपुर : प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा की जा रही सेवाओं में हर धर्म,वर्ग, संस्थाओं व सम्प्रदाय से जुड़े लोगों की सहभागिता रहती है।इसी को ध्यान में रखते हुए आज रमज़ान के पवित्र माह की 16 तारीख को एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन तिलक मैरिज हॉउस पर किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्म के लोगों की भी सहभागिता रही ।इस अवसर पर विशेष रूप से विश्व शान्ति ,अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए दुआयें की गई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ कलीम क़ैसर ने कहा कि इफ्तार का आयोजन प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा किया जाना ही अपने भारत देश के की आत्मा है व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को दर्शाती सांझी संस्कृति है, वर्ष भर किए जाने वाले कार्य सराहनीय एवम अनुकरणीय है।
सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि सभी धर्मों का आदर ही भारतीयता की पहचान है, जो प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के हर आयोजन में दिखता है।
इस अवसर पर डॉ कलीम कैसर,यस ए रहमान, डॉ0 अशफ़ाक उमर, मो0 अब्दुल्लाह, काजी कलीम उल हक, शमशाद आलम एडवोकेट, इब्राहिम साहब, कामिल खान, आई एच सिद्दकी, हाजी वजीउल्लाह, मो0 इरफान, अकरम लारी, इफ्तखार हुसैन, अनस आबदीन, सलीम मज़हर, मो0 यूसुफ, मो0आकिब, अरशद राही, आतिफ, सानू, डॉ राशिद, जुबैर अहमद, मो0 राशिद, फारूख आज़म, मो0 अरशद, गुड्डू भाई, शफीक अहमद, एडवोकेट अनीस, गुरुद्वारा जटाशंकर सभा के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, भानु प्रकाश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ यादव, प्रफुल्ल नागरकर, पोलू खरे, नवीन श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अमर नाथ जायसवाल, जीतेन्द्र यादव, अमर श्रीवास्तव, शाहीन शेख, राजा, मुकुल श्रीवास्तव, प्रियांशु, शफीक, धीरज, आदि की सहभागिता रही।
संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से तिलक मैरिज हॉउस के मालिक प्रफुल्ल नागरकर, संचालक मो0 राशिद,मो0 रफी,के साथ गुड्डू, इरशाद,आलम का विशेष सहयोग रहा।
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया, एवम प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार द्वारा जन जन के सहयोग से संचालित अन्नपूर्णा मुहिम मे समाचार पत्रों के माध्यम से आप संवेदनशील जनों से 10 लाख जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम में, यथा सम्भव सहयोग सहयोग अपेक्षित है, अन्न दान जीवन दान, आप काबली चना, चावल, राजमा, आदि या रू25/ व्यक्ति के लिए भोजन से अपने खुशियों के पल में यथा संभव, यथा शक्ति , कितने भी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकते हैं ताकि खाली पेट न सोये कोई।