- अन्य अखबार के पत्रकार को सभागार में बैठने की नही मिली जगह ; वापस लौटे सहारा ; हिंदुस्तान अमर उजाला सहित अन्य अखबारों के पत्रकार
गोरखपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को चारगांवा विकास खंड सभागार में पिपराईच विधायक महेंद्र पाल सिंह व गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य के लोकार्पण व क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्षिक बैठक में विधायक गण के कमलों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले ब्लॉक कर्मियो को सम्मानित किए जाने के साथ विभिन्न समाचार पत्रों के स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित करने के लिए भी उन्हे खंड विकास अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी सूचना पाकर स्थानीय संवाददाता पहुंचे भी थे लेकिन सभागार में पत्रकारों को बैठने की के लिए सीमित व्यवस्था थी जिस वजह से केवल दैनिक जागरण अखबार के स्थानीय पत्रकारों को ही बैठने के लिए जगह दिया गया पूर्व से बैठे अन्य अखबार के स्थानीय पत्रकारों को हटा दिया गया।
जिसके उपरांत राष्ट्रीय सहारा वॉयस ऑफ लखनऊ अमर उजाला हिंदुस्तान के स्थानीय पत्रकार समाचार कवरेज कर वापस चले गए। केवल दैनिक जागरण अखबार से स्थानीय संवाददाता टी एन दूबे व विवेक श्रीवास्तव को सम्मानित किया ।कार्यक्रम के आरंभ में खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह द्वारा अपने उपलब्धि का विस्तृत विवरण सभागार में लगे प्रजेक्टर के सजीव चित्रण द्वारा दिया गया।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वंदना सिंह द्वारा किया गया कार्यकम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन अवर अभियंता ( लघु सिंचाई) इंद्रजीत वरुण द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान बी डी सी मौजूद रहे।