गोरखपुर : स्वच्छता मशाल मार्च को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : शासन के निर्देश पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम, परिसर सें स्वच्छता मशाल मार्च को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया स्वच्छता मशाल मार्च महिलाओें द्वारा गान्धी प्रतिमा होते हुए गोलघर चौराहेे सें होकर शास्त्रीचौक मार्ग होकर महानगर के प्रमुख व्यवसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर मार्च निकाला गया। स्वच्छता मशाल मार्च के द्वारा जीरो वेस्ट के लिए जनजागरूक किया गया। शासन की मंशा के अनुसार स्वच्छता मशाल मार्च के द्वारा लोगो को जीरो वेस्ट के लिए जागरूक करना है, ताकि लोग अनावश्यक कूडा न निकाले और कम से कम कूडा निकालने की स्थिति में कूडे का समुचित निस्तारण हो सकेगा। उक्त कार्यक्रम 3 आर (रिड्यूज, रियूज एवं रिसाइकिल) के सिद्वान्त को बल देने हेतु जागरूक करना है। स्वच्छता मशाल मार्च में लगभग 120 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार सभी वार्डो में भी स्वच्छता मशाल रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता मशाल रैली में संयुक्त नगर आयुक्त शाश्वत त्रिपुरारी, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी एसबीएम डा0 मणिभूषण तिवारी, परियोजना अधिकारी विकास सिंह एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *