आज नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर में गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की व वसूली अभियान जिस जोन में चलाकर सीलिंग की कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:
ज़ोन-2-जोनल अधिकारी श्री मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में वार्ड यहियागंज में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / नोटिस ऑफ डिमांड के आलोक में कार्यवाही की गयी, जिसका ब्यौरा निम्न है:-
1-वार्ड यहियागंज भवन सख्या – 249 / 082 नाला बेगमगंज भवन स्वामी चुन्नी लाल कुल देय गृहकर रू0 87,211 / –
2-वार्ड राजाबाजार में भवन संख्या – 239 / 001 कटरा मीर जहॉगीर बेग, भवन स्वामी- मुक्तावली C/O नाजिर हुसैन, कुल देय गृहकर रू0 5,58,439 /-,
3- भवन संख्या – 292 / 057 (292 / 072) सुभाष काम्पलेक्स, भवन स्वामी – आसिफ रजा कुल देय गृहकर रू0 5,58,830 /-,
4-वार्ड तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज में भवन संख्या- 257 / 75, भवन स्वामी- शंकर कुल देय गृहकर बकाया रू0-1, 22, 389/-
5-भवन संख्या- 258/48 भवन स्वामी – मन्नेलाल कुल देय गृहकर रू0 1,68,646/-,
6-भवन संख्या – 252 / 123 भवन स्वामी – गनेश नरायण श्रीवास्तव, कुल देय गृहकर रू0 2,11,399/-
7-वार्ड मोतीलाल नेहरू चन्द्रभानु गुप्त नगर में भवन संख्या – 245/445 / 1-3 भवन स्वामी – सुरेश कुमार गुप्ता कुल देय गृहकर रू0 – 71, 914 /-
8-भवन सख्या-278/DAV शॉप नं0-51 का मौके पर भुगतान न होने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गई।
9-मालवीय नगर स्थित P. W. D गोदाम एवं हरदीन राय वार्ड राजाजीपुरम स्थित BSNL Office का भुगतान न होनें के कारण सील कर दिया गया।
उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय, श्री सुनील त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक श्री सुबोध वर्मा, श्री विवेक सिंह, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री सिब्तें रजा, श्री सुमित यादव, श्री इसरार हुसैन, 296 की टीम एवं अन्य स्टाफ के सहयोग से सम्पादित की गयी।
Leave a Reply