मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के जागृति विहार स्थित मनसा देवी मंदिर में भक्तों की विशेष आस्था रहती है. चैत्र नवरात्र में यहां मेरठ ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से श्रद्धालु विधि-विधान के साथ मां मनसा देवी की पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. मान्यता यहां तक है कि मां मनसा देवी के दर्शन मात्र से भक्तों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.
सबसे खास बात है कि मनसा देवी मंदिर की कुलदेवी के रूप में भी पूजा की जाती है. मेरठ के विभिन्न गांवों के लोग प्रत्येक रविवार को मनसा देवी की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पहुंचते हैं. वही, अगर नवरात्र की बात की जाए तो सुबह से शाम तक यहां भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है. श्रद्धालु घंटों तक कतार में लग कर मां मनसा देवी के दर्शन का इंतजार करते हैं.
मन्नत के लिए बरगद पर बांधते हैं चुनरी
मां मनसा देवी के प्रति भक्तों की आस्था का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर परिसर में जो बरगद का पेड़ है उस पर लाखों की संख्या में चुनरी बंधी हुई मिलेगी. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भगवत गिरी बताते हैं कि श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए चुनरी बांधते हैं. जैसे ही उनकी मन्नत पूरी हो जाती है, मां के ऋंगार के साथ यहां विशेष भंडारे का आयोजन किया जाता है.
आंखें बंद नहीं बल्कि आंख मिलाकर करें दर्शन
मंदिर के पुजारी का यह भी कहना है कि देखा जाता है कि जो भी भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं वो आंखें बंद कर के दर्शन करते हैं. लेकिन, इस विधि के माध्यम से कभी भी पूजन नहीं करना चाहिए. वो कहते कि खुली आंखों से मां से बात करते हुए मन्नत मांगनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 20:33 IST