शाश्वत सिंह
झांसीः रमजान का पवित्र महीना शुरु होने जा रहा है. 22 या 23 मार्च को चांद दिखने के बाद रमजान का महीना शुरु हो जायेगा. इस्लाम धर्म में आस्था रखने वालों के लिए रमजान माह बहुत पवित्र होता है. 30 दिन तक दिन भर बिना कुछ खाए पिए उपवास किया जाता है. सिर्फ सहरी और इफ्तारी के समय ही भोजन किया जाता है. रोजा रखने वालों को इन दोनों समय पर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.
झांसी के शहर काज़ी मुफ्ती मोहम्मद साबिर काशमी ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान को सबसे पवित्र महीना माना गया है. यह महीना बरकत का महीना होता है. इन दिनों में जो भी दुआएं की जाती हैं अल्लाह उन्हें कबूल कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि सहरी और इफ्तारी दोनों ही समय दुआ जरूर पढ़नी चाहिए. हर शख्स को सहरी और इफ्तारी के बाद दुआ जरूर करनी चाहिए. इससे अल्लाह उन्हें बरकत देते हैं.
ईमानदारी के पैसे से खरीदें सामान
शहर काजी ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग इस बात का भी ध्यान रखें कि सहरी और इफ्तारी के समय वह जो भोजन करें, उसमें वही पैसा लगा हो जो ईमानदारी से कमाया गया हो. गलत तरीके या बेईमानी से कमाए गए पैसे से खरीदे गए किसी भी सामान से सहरी और इफ्तारी ना करें. हलाल के पैसे को ही इस्लाम में तवज्जो दी गई है. शहर काजी ने कहा कि 22 या 23 मार्च को जैसे ही चांद दिखाई देगा वैसे ही माह-ए-रमजान शुरु हो जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, Ramadan, Ramzan, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 21:00 IST