कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर अवैध अतिक्रमण जोरों पर संबंधित है पर अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभीषेक राठौर कैंटोनमेंट बोर्ड लखनऊ किस लालच या दबाव में नहीं कर रहे अतिक्रमण हटवाने का प्रयास
संवाददाता सान अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। सदर बाजार (1)ए पार्ट बी हाता जवाहर सिंह नेहरू रोड हरजीत सिंह द्वारा ठीक सड़क के किनारे लोहे और बॉस की ग्रिल लगा कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिससे रोड पर निकलने वाले वाहनों और स्थानीय नागरिकों को बेहद दिक्कत का सामना ही नहीं बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार स्थानीय थाने सहित मुख्यमंत्री पोर्टल , डी जी पी ,और कई मंत्री विधायकों को लिखित लिखित रूप से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक राठौर जान बुझ कर अतिक्रमण हटवाने में ही नहीं अपने तानाशाही में ही लापरवाही परत कर रहे है और क्षेत्रवासियों अपने बातों में गुमराह कर रहे है।,जब की कैंटोनमेंट बोर्ड को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता ही कि कैंटोनमेंट बोर्ड के (सीईओ) अभीषेक राठौर व्यक्तिगत लाभान्वित है या फिर किसी के दबाव में आकर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है ,इससे यह प्रतीत होता है कि बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपैया यह पब्लिक है, सब जानती हैं आखिर कार कब तक इसी प्रकार शिकायत कर्ता और आम जनमानस को अतिक्रमण हटवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी और कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे संबंधित अधिकारियो को अतिक्रमण न हटवाने के मामले में कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी विभागीय दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए, लेकिन इसके पहले तो खुद ही जन मानस बन जाते है, महोदय जी,ये है हमारे लखनऊ के अधिकारी जो की अपने ऊपर के अधिकारी को भी ठेंगे पर रखते हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अवैध अतिक्रमण करने वाले को भी नोटिस के साथ ध्वस्तीकरण के आदेश देना चाहिए लेकिन कैंटोनमेंट बोर्ड के (सीईओ) से जब इस प्रकरण के बारे में मीडिया कर्मियों ने जानकारी लेना चाहा तो मोबाइल भी रिसीव किया। न संपर्क करने का वर्जन लेना चाहा तो कॉल रिसीव नहीं हुई । ये है महोदय जी की कहानी।