श्रीनिवास तिवारी धर्माथ न्यास का मनाया गया स्थापना दिवस
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। श्रीनिवास तिवारी धर्मार्थ न्यास के स्थापना दिवस का कार्यक्रम शनिवार को पारा रोड स्थित स्काई अवध में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा मुख्यअतिथि , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्रीमान स्वांत रंजन जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।संचालन न्यास के अध्यक्ष, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्र धर्म पत्रिका के मनोज कांत जी , सर्वेश द्विवेदी, पवनपुत्र बादल,भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनिल शुक्ल , डी ए वी कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ,जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी , सहित बड़ी संख्या में कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी जी का जीवन त्यागमय जीवन था। उन्होंने कहा शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक भी होता है।श्रीनिवास जी ने शिक्षक के रूप में आमजन को प्रेरित करते हुए उन्हें राष्ट्र प्रथम की भावना से जोड़ते हुए राष्ट्रवाद को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास तिवारी जी के समाज के प्रति समर्पण की भावना को प्रेरणा मानते हुए न्यास जन जन की सेवा के लिए कार्य करेगा ऐसा मेरा विश्वास है । डॉ दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी ने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी आगे बढ़ता है, जब समाज उन्नति करते हुए आगे बढ़ता है। इसलिए हमारा संगठनात्मक कार्य समाज के लिए समर्पित होने चाहिए।जब बड़ा लक्ष्य लेकर समाज कोई काम करता है, कार्यकर्ता खड़े होते हैं और कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है तो उसका परिणाम भी निश्चित प्राप्त होता है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण एवं जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति भी सुखद परिणाम है। समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ है। संगठन की कार्य पद्धति एक-एक व्यक्ति को जोड़ने की है। सभी के सुख-दुख में खड़े होने की इस पद्धति के साथ काम करना है। शुद्ध मन, सात्विक मन से सकारात्मक होते हुए समाज के लिए काम करने के भाव के साथ ही सेवा कार्य किया जा सकते हैं। श्रीनिवास तिवारी जी के नाम से बना ट्रस्ट स्वागत योग्य है। जहां समाज में कोई कमी हो उसे दूर करने के प्रयास के साथ यह ट्रस्ट काम करेगा मेरी शुभेच्छा है।