लखनऊ

*अरबानिया रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धक एवं निदेशक ने मुख्य अतिथियो को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया मान सम्मान ।

सीनियर रिपोटर राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

आलमबाग स्थित अरबानिया रेस्टोरेन्ट आर बी टावर द्वितिय तल नियर फिनिक्स यूनाइटेड माल के निदेशक पीर मोहम्मद तथा प्रबन्धक शान हाशमी द्वारा रमजान के उपलक्ष्य में अतिथियो को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, रमजान माह के शुरुआत में ही अतिथि पूर्व मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्धीकी, अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी , खरिका वार्ड प्रथम के पूर्व पार्षद उपविजेता मो० शकील , अधिवक्ता शहीद सिद्दकी , जनाब अली , संवेदना संगठन की अध्यक्ष अनामिका यादव सहित सभी अतिथियो को फलाहार एवं मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया । इस अवसर पर एक दूसरे से गले मिलकर रेस्टोरेन्ट के प्रबन्धक एवं निदेशक को तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *