आज दिनाँक 24/02/2025 क़ो समय 04:52 बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को महेश नमकीन फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सूचना दिया गया कि महेश नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई है
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
, सूचना प्राप्त होते ही तत्काल श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएस सरोजनी नगर श्री सुमित प्रताप सिंह 02 फायर टेंडर 5725, 2945 के सहित एफएस आलमबाग से 02 फायर टेंडर मगाते हुए तत्काल घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुए। फायर यूनिट ने घटनास्थल पहुंचकर देखा कि आग महेश नमकीन के स्क्रेप गोदाम में लगी हुई थी, जो बहुत ही बिकराल रूप में फ़ैलकर जल रही थी, यूनिट ने तत्काल अग्निशमन कार्य करते हुए आग को बुझाना प्रारंभ किया, आग की भयावाहता को देखते हुए हजरतगंज कंट्रोल रूम से अन्य स्टेशनो से और गाड़ियां भिजवाने को कहा गया। कुछ ही देर में मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय भी घटनास्थल पहुंच आयें। आग क़ो मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय के नेतृत्व में बुझाना जारी रखा गया। कुछ ही देर में एफएस आलमबाग से 02 फायर टेंडर 5522, 0451 व एफएस इंदिरानगर से 5296 व एफएस हज़रतगंज से वाटर वाउजर घरनास्थल पर उपस्थित हुए। मौके पर उपस्थित कुल 06 फायर टेंडर की सहायता से यूनिट द्वारा बहुत ही सूझबूझ व अदम्य साहस का परिचय देते हुए आग क़ो लगभग 4:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूर्णरूप से बुझा दिया गया । उक्त घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।