*पूज्य संत प्रेमदास साहब महाराज जी के जयंती के अवसर पर मेले में नशा विरोधी जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन*
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ:पूज्य संत प्रेमदास साहब महाराज जी के जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार समय सुबह 11:00 बजे स्थान संत प्रेमदास साहब जी आश्रम,ग्राम खुरुमपुर, सरोजिनी नगर, लखनऊ में मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा एक दिवसीय नशा मुक्ति अभियान एवं सूचना प्रद्ध एवं संस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मद्य निषेध सामाजिक उत्थान अधिकारी श्री रमेश कुमार जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी सरकार द्वारा प्रदेश भर में जनहित एवं युवाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही नशा मुक्ति अभियान जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों को नशा के दुष्प्रभाव बताकर बढ़ते नशा से बचाने हेतु भिन्न-भिन्न माध्यमों जागरुक किया जा रहा है।
सामाजिक संगठन नवयुग निर्माण एवं प्रशिक्षण सेवा समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी ने सीएम योगी सरकार के साथ मद्य निषेध समाजोत्थान विभाग उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रमेश कुमार जी के समस्त सहयोगीगणों को आभार व्यक्त करते हुए एवं संत प्रेमदास साहब महाराज जी का सादर प्रणाम के बाद कहा मेले में नशा मुक्ति अभियान हेतु युवाओं की चिंता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य नशा मुक्ति अभियान में आए हुए उन लोगों को जागरूक एवं शपथ ग्रहण के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों से नशा छोड़ने की अपील की और उन्हें नशा से होने वाली हानियों और परिवार व समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में आगाह करने हेतु सामाजिक संगठन सरोजनी नगर के साथ प्रत्येक जनपदों के विधानसभाओं में नशा विरोधी जन- जागरूकता हेतु अभियान से जोड़कर नशा मुक्त प्रदेश बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
ग्रेट भीम (हिन्दी समाचार पत्र) राम सजीवन- उप सम्पादक ने क्षेत्रीय मद्य निषेध सामाजिक उत्थान अधिकारी श्री रमेश कुमार जी एवं उनके सहयोगीगणों एवं कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा संत प्रेमदास साहब जी के आश्रम में मद्य निषेध विभाग द्वारा बड़ा सराहनीय कदम ‘नशा मुक्त कार्यक्रम में अपना अनमोल समय दिया यह क्षेत्र एवं युवाओं के लिए गौरवशाली के साथ पवित्र दिन है I
ग्रेट भीम- सम्पादक सन्तोष सिंह ने कहा नशा व्यक्ति के ज्ञान एवं परिवार के लिए विनाश की जड़ है, मदिरा,मांस एवं नशीले पदार्थों का सेवन परिवार की सुख,शांति के जीवन को निगल रहा है इस पर युवा समाज नशीले पदार्थों का पहले शौक करता है बाद में धन, बल एवं आने वाला बेहतर कल तीनों धीरे-धीरे ‘नशा युवा को बर्बाद कर देता है I उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा समाज एवं परिवार को स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने हेतु नशा मुक्त जीवन ही राष्ट्र के लिए आने वाली पीढ़ियां एवं बेहतर धरोहर के साथ नए युग निर्माण हेतु भारत देश के उन महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास पर विचार कीजिए साथ ही अपना जीवन का कुछ समय उन वीर योद्धा,देश बलिदानियों के लिए समर्पित करें जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आन बान शान के लिए हंसते हैं कुर्बान हो गए I
इस अवसर पर अवसर पर ग्रेट भीम मीडिया टीम आशुतोष सिंह स्टिंग ऑपरेशन/यूपी हेड, रत्नेश सिंह ,विशेष ब्यूरो चीफ,
ठाकुर धर्मेंद्र सिंह -क्राइम संवाददाता, शहनवाज राइनी ब्यूरो इंचार्ज, बब्लू श्रीवास्तव संपादकीय सलाहकार एवं समस्त मीडिया टीम ने मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ समस्त सहयोगीगणों का धन्यवाद आभार किया I
दर्शक गोपी गौतम, रमेश राजपूत, गुलाल खेड़ा,देवी दीन दास, राजेंद्र दास, साहबदीन आदि सर लोग मौजूद रहे I