स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01/12/2024 से 15/12/2024 अभियान का आयोजन किया गया
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ मे स्वच्छता पखवाड़ा 01/12/2024 से 15/12/2024 तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 03/12/2024 को 91 वाहिनी, द्रुत कार्य बल के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा संकट मोचन मंदिर सरोजनीनगर तहसील लखनऊ एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्द्रावल सरोजनीनगर लखनऊ में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । श्री जीतेन्द्र कुमार ओझा कमाण्डेन्ट 91 वाहिनी, द्रुत कार्य बल के निर्देशन के अंतर्गत उक्त अभियान में बच्चों को अपने कचरे को प्रभावी ढंग से निस्तारण करने से सम्बन्धित प्रेरणा दी गई। स्वच्छता क्रियाकलाप को बढ़ावा देने के लिए “एक्स” का प्रयोग कर स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियों को आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है।