लखनऊ

साइबर जालसाजों ने ग्रीन गैस कस्टमरको कनेक्शन का बकाया भुगतान के नाम पर ठगा 185510 रूपये,

 

संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

आशियाना थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक ग्रीन गैस कस्टमर को साइबर जालसाजों ने कनेक्शन का बकाया भुगतान के नाम पर 185510 रूपये ठग लिया। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित जलवायु विहार फेज 2 सेक्टर पी निवासी विंग कमाण्डर एजे. के पाण्डेय परिवार संग रहते है। पीडित के अनुसार बीते 2 जून की सुबह कालर ने उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर ग्रीन गैस कनेक्शन का बकाया भुगतान न होने कि वजह से उनका ग्रीन गैस कनेक्शन काटने की बात कही जिसपर उन्होने कालर को अपना ग्रीन गैस का भुगतान किए जाने की बात कहते हुए कालर के कहने पर भुगतान सम्बन्धी जानकारी साझा की। वही पीडित का आरोप है कि कालर ने उनसेउनका सी आर एन नम्बर गलत है उसके बाद उसने सीआर एन नम्बर डालकर उनके सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से बकाया भुगतान मंजूर किया। जिसके पश्चात उनके मोबाइल नम्बर पर बैंक से क्रमशः कई बार मे 185510 रूपये कटने का मैसेज आया। जिसकी शिकायत उन्होने साइबर सेल मे करने के साथ स्थानीय थाने मे पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *