भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पासी समाज की बैठक हुयी
एडिटर राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
बैठक के मुख्य अथिति भाजपा मोहनलाल गंज प्रत्याशी श्री कौशल किशोर जी उपस्थित रहें श्री कौशल किशोर जी को पूरा समर्थन देने के लिए एकत्रित हुये ये बैठक ग्राम सहिजनपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री सरवन रावत के घर पर हुयी जिसमे रज्जन लाल रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य बंथरा चेयर मैन प्रतिनिधि रंजीत रावत राजा प्रधान तारा चंद्र जिलापंचायत सदस्य राकेश रावत प्रधान सुभास पासी नेता रामखेलावन सुखबीर मोहनलाल संदीप रावत भाजपा ज्ञानेंद्र शास्त्री बिरेन्द्र रावत वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण सभा सद अनीता डॉ.उमाशंकर मायाराम प्रेम बीडीसी एवं कई वरिष्ठ समाज सेवी क्षेत्र के लोग व गाँव वासी उपस्थित रहें और सभी ने भाजपा को जिताने की बात कहा व अबकी बार 400 का नारा दिया गया l