पुलिस भर्ती परीक्षा में पर्ची के सहारे नक़ल करता अभ्यर्थी पकड़ा गया |

 

संवाददाता राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरी पाली में पर्ची से नक़ल कर ओएमआर सीट भर्ता एक अभ्यर्थी पकड़ा गया जिसके मोबाईल नंबर पर उसके साथी ने व्हाट्सअप जरिये सभी प्रश्नो के उत्तर भेजे थे | पुलिस ने अभ्यर्थी एवं उसके साथी के खिलाफ सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम एवं आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दुबे ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा में स्थित सिटी माडर्न एकेडमी स्कूल में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित था| परीक्षा के दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र पर मोहनलालगंज निरीक्षक रामबाबू सिंह समेत जूनियर इन्जीनियर सिंचाई विभाग लखनऊ स्टेटिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार वर्मा व जूनियर इन्जीनियर लोक निर्माण विभाग लखनऊ स्टेटिक मजिस्ट्रेट सौरभ यादव एंव केंद्र व्यवस्थापक प्रियंका सोनी डियूटी पर मौजूद थी | शाम करीब 4.55 बजे कक्ष संख्या 24 निरीक्षक वन्दना कनौजिया व विश्वनाथ सिंह ने सूचना दिया कि परीक्षार्थी सत्य अमन कुमार रोल नं0 7761894 अवैध साधन पर्ची से नकल कर ओएमआर सीट भरता हुआ पाया गया है| इस सूचना पर जब परीक्षार्थी का तलाशी लिया गया तो उसके पास से विभिन्न सवालो की पर्चियां बरामद हुई | कड़ाई से पूछताछ में कबूल किया कि उसके साथी नीरज ने पेपर लिक होने पर सवालो के जबाब उसके व्हाट्सअप नंबर पर भेजा था और तय हुआ था कि नौकरी लग जाएगी तब वह पैसे लेगा | मोबाईल फोन स्ट्रांग रूम में जमा हो जाने के कारण उसने क्रमनुसार जबाबो की पर्ची तैयार कर परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा था | मोहनलालगंज निरीक्षक की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने अभ्यर्थी और उसके साथी खिलाफ सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम एवं आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles