ये मेरा खुद का फैसला, इस्तीफे के बाद बोले अशोक चव्हाण, 15 फरवरी को ज्वाइन कर सकते हैं BJP
संवाददाता रंजीत कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठा नेता अशोक चव्हाण ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है, इस फैसले को उन्होंने अपना व्यक्तिगत फैसला बताया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया ये बातचीत में अशोक चव्हाण ने साफ किया कि अभी तक उन्होंने कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है.हालांकि बताया ये जा रहा है कि चव्हाण 15 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया था, जिस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चव्हाण मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी. अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है, ये मेरा खुद का फैसला है।अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि अशोक चव्हाण के साथ कांग्रेस के कुछ और विधायक भी जा सकते हैं, लेकिन अशोक चव्हाण ने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक किसी भी विधायक से बात नहीं की है. न कोई पार्टी ज्वाइन की है और न ही अभी तक कहीं जाने का फैसला लिया है, यह फैसला मेरा है. मेरी किसी को बदनाम करने की आदत नहीं है, मेरे पास अभी दो दिन का वक्त है, मैं ये तय करूंगा कि आखिर मुझे करना क्या है?बताया जा रहा है कि कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अशोक चव्हाण भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं, अशोक चव्हाण ने इससे इन्कार किया है, हालांकि माना जा रहा है कि 15 फरवरी को वह अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं, 15 फरवरी को ही अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर जा रहे हैं.अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर एक विधानसभा सीट पर एक इंचार्ज बनाया गया है, मुंबई में छह लोकसभा और तकरीबन 36 विधानसभा सीटें हैं. हर सीट पर एक इंचार्ज बनाया गया है।सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने अशेाक चव्हाण के इस्तीफे पर हैरानी जताई है, उन्होंने कहा कि यह खबर झटका लगने वाली है. लेकिन ऐसा लगा नही था, कि वह ऐसा करेंगे. जनता का अगर सपोर्ट नहीं मिल रहा इसलिए कुछ लोग दूसरी पार्टियों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. हमने सभी विधायकों से बात की है वो कल सब मुंबई आयेंगे कल हमारी बैठक होगी।