बंद मकान में घुस चोरी करने के दो चोर,चोरी के माल संग गिरफ्तार, भेजे गए जेल,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सान अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में एक मकान में घुस चोरी करने के मामले में दो चोरों को चोरी के माल संग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चोरों को चोरी की धारा में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना परिचय सर्वेश कुमार रावत पुत्र स्व० भोला प्रसाद देवपुर पारा थाना पारा लखनऊ निवासी व दूसरे ने परिचय रोहित उर्फ चिक्का पुत्र रामदीन कल्लीपूरब घाग, रायबरेली रोड थाना मोहनलालगंज लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी का माल 5070 रूपये सहित एक जोड़ा कान की झुमकी , एक अगूठी , दो मंगलसूत्र , एक जोड़ी कनौती , गले का हार , एक काले मोतियों की माला बिना लाकेट का, एक जोड़ी कान की लटकन बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर में एक बंद मकान में घुस ताला तोड़कर 31,00,000 रूपये की नकदी समेत ज्वैलरी चोरी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। माल की बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चोरों को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए चोरों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।